November 14, 2024

एसटीएफ़ ने इंटर स्टेट स्मगलिंग करने वाली गैग को पकड़ा।

Xpose Today News 
इंदौर एसटीएफ़ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ़ ने  इंटर स्टेट स्मगलरों की गैंग को पकड़ा है। यह गैंग दिल्ली,पंजाब,गुजरात, उत्तर प्रदेश मे हथियार सप्लाई
कर रही थी।
एसटीएफ़ को सूचना मिली थी की अंजड़ बड़वानी निवासी आकाश नाम का व्यक्ति अवैध रुप से हथियारों की तस्करी का करता है। डीएसपी एसटीएफ़ राजेश सिंह चौहान ने बताया सूचना के आधार पर एसटीएफ इकाई इंदौर से टीआई ममता कामले की टीम ने मार्केटिंग सोसायटी अंजड जिला बड़वानी पुराना टीन शेड परिसर के सामने से आरोपी आकाश डावर पिता  दशरथ डावर जो कपास खरीदने बेचने का काम करता है और 6 आंगनबाड़ी के पास ग्राम पिछोला जिला बड़वानी में रहता है उसको पकडा । उसके पास से   02  देशी पिस्टल   मय मैगजीन, 2 देशी 12 बोर कट्टे,  02 जिंदा राउंड, 02  मोबाईल फोन, एक मोटर सायकल एवं पहचान संबंधी दस्तावेज व नगद राशि मिली। गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में भी इसी तरह के अवैध हथियारों की तस्करी का कार्य अन्य आरोपियों के साथ मिलकर संगठित रुप से करता है एवं पूर्व में स्पेशल सेल दिल्ली, थाना राजपूर जिला बडवानी, थाना समराला जिला खन्ना पंजाब, थाना मोरवा जिला पंचमहल गुजरात में गिरफ्तार हुआ । इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाना एसटीएफ में अपराध क्रमांक 40-24 धारा 111 भारतीय न्याय संहिता 25 (1-ए), 25 (1-बी) ए, 25(6), 25(8), 27(1), आयुध अधिनियम अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। एसटीएफ द्वारा इस अपराध में  लिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में सक्रियता से काम किया जा रहा है ।
नाम आरोपी- आकाश डावर पिता  श्री दशरथ डावर जन्म दिनांक 01/11/1994 निवासी- 6 आंगनबाड़ी के पास ग्राम पिछोला जिला बड़वानी
जप्त सामग्री का विवरण- हस्तनिर्मित लोहे की   2  पिस्टल मय मैगजीन, 2 देशी 12 बोर क़ट्टे, 02 नग जिंदा राउंड, 02  मोबाईल फोन, R15 मोटर सायकल एवं पहचान संबंधी दस्तावेज
उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जप्त करने में निरीक्षक ममता कामले, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बृजेश पंवार, आरक्षक विकास भूरिया, आरक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक सचिन भदौरिया, आरक्षक आशीष मिश्रा व आरक्षक चालक देवेन्द्र वंशकार की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a reply

Written by XT Correspondent