November 28, 2024

एमपी में 4100 मेगा वाट के नये थर्मल पॉवर प्लांट लगाने के लिए कोयला आवंटन मंजूर।

Xpose Today News
मध्य प्रदेश में थर्मल पॉवर प्लांट लगाने की अनुमति भारत सरकार द्वारा दी गयी है। वहीं  4100 मेगा वाट के नये थर्मल पॉवर प्लांट  लगाने के लिए कोयला आवंटन मंजूर  किया गया है। इससे प्रदेश में लगभग रुपए 25,000 करोड़ का सीधा निवेश होगा जिससे  उद्योग, घरेलू तथा कृषि संबंधित सिंचाई कार्यों के लिए सस्ती और गुणवत्ता पूर्वक ऊर्जा मिलेगी वहीं विद्युत उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बना रहेगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने   प्रधानमन्त्री का आभार व्यक्त करते हुए इस संबंध मे संयंत्र लगाने के लिए प्रदेश के ऊर्जा विभाग को शीघ्र निविदाएँ जारी करने के लिए निर्देशित किया है ।
एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी  नीरज मंडलोई ने बताया
मध्य प्रदेश की आगामी लंबी अवधि की विद्युत माँग के आकलन के आधार पर दिनांक २७ नवंबर को भारत शासन की उच्च स्तरीय अंतर विभागीय समिति द्वारा प्रदेश के ऊर्जा विभाग के प्रस्तुतीकरण से सहमत होते हुए कुल *4100 मेगा वाट के नये थर्मल पॉवर प्लांट* लगाने हेतु कोयला आवंटन स्वीकृत किया गया है ।
राज्य को पिछला आवंटन वर्ष 2019 में 1360 MW का किया गया था, जिसके 5 वर्ष बाद अब मध्य प्रदेश को नवीन आवंटन प्राप्त हुआ है ।
उन्होंने बताया इन थर्मल पॉवर प्लांट लगने से प्रदेश में लगभग *रुपए 25,000 करोड़ का सीधा निवेश* तथा हज़ारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर मिलेंगे ।
साथ ही प्रदेश को उद्योग, घरेलू तथा कृषि संबंधित सिंचाई कार्यों के लिए *सस्ती और गुणवत्ता पूर्वक ऊर्जा प्रदाय होगी एवम् विद्युत उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बना रहेगा।*
Leave a reply

Written by XT Correspondent