Xpose Today News
लायंस इंटरनेशनल 3233 G-1 के रीजन-6 द्वारा ऐसे कार्य करे जो ईश्वर को प्रिय हो विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया गया । इस सेमीनार में डॉ माधवी पटेल, ईएनटी सर्जन द्वारा “सर्व कर्म भागवत प्रित्यर्थम” विषय पर व्याख्या प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि हमारे कार्यों में सेवा, समर्पण, निस्वार्थ-भाव, संयम को समावेश कर हम ईश्वर को समर्पित हो सकते है । इस तरह हम अपनी जिंदगी को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने उदाहरण दे कर इसे बहुत ही अच्छे से इसे प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ साधना सोडानी ने पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार रखे ।
पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परविंदर सिंह भाटिया, लायन मंजीत कौर भाटिया, रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ राजेन्द्र सोडानी, मंदसौर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी, डॉ वर्षा सोडानी एवं गणमान्य डॉक्टर उपस्थित रहे ।

यह कार्यशाला आध्यात्मिक ज्ञान और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। सभी उपस्थित श्रोताओ ने बताये हुए नेक मार्ग पर चलने की शपथ ली ।
कार्यक्रम का संचालन संपूर्ण सोडानी डायग्नोस्टिक्स क्लिनिक के प्रबंधक श्री अंकित बाजपाई द्वारा किया गया एवं आभार लायन डॉ के सी खण्डेलवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।