April 20, 2025

“घिबली इमेज” से घबराई पुलिस ! जारी किया अलर्ट।

Xpose Today News 
सोशल मीडिया पर इन दिनों GHIBLI आर्ट को लेकर लोग बड़े उत्सुक हैं। लोग अपने रियल फोटो अपलोड कर कार्टून बनवा रहे हैं। लगातार देखने में आ रहा है
कई लोग फोटो  इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट पर घिबली आर्ट सर्च कर अपने फोटो जनरेट कर रहे हैं। इसके अब ख़राब परिणाम भी सामने आने लगे हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने सतर्क रहने की हिदायत जारी की है।
 उज्जैन पुलिस ने इसे नुक़सानदेह बताते हुए एसपी ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें घिबली आर्ट बनाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया है।”
“एसपी शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे एआई जनरेटेड “घिबली इमेज” से जुड़ी साइबर सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जापानी एनिमेशन आर्ट “घिबली” से प्रेरित एआई जनरेटेड इमेजेस तेजी से वायरल हो रही हैं। यह ट्रेंड इतना लोकप्रिय हो चुका है कि हर सोशल मीडिया यूजर अपने और अपने परिवार के फोटो को “घिबली स्टाइल” में बदल रहा है।”
“एसपी का कहना है कि साइबर अपराधी ऐसे ट्रेंड्स का लाभ उठाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। जैसे ही कोई विषय इंटरनेट पर अधिक सर्च होने लगता है, अपराधी उससे संबंधित फेक ऐप्स, वेबसाइट्स और एपीके फाइलें तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं।”
“यदि कोई यूजर गलती से ऐसा फेक ऐप डाउनलोड कर लेता है तो उसके डिवाइस से निजी डेटा, फोटो, कॉन्टैक्ट्स और बैंकिंग जानकारी साइबर अपराधियों के हाथ लग सकती है। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हो सकता है, बल्कि आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग भी किया जा सकता है।”
Leave a reply

Written by XT Correspondent