April 20, 2025

हरियाणा में रबी फसल की खरीद का काम तेज़ी में, किसानों के खातों में पहुंची खरीद की कीमत।

Xpose Today News 
चंडीगढ़, 17 अप्रैल – हरियाणा में रबी विपणन सीजन के दौरान तेज़ी से फसल खरीद का कार्य चल रहा है। बीती एक अप्रैल से अब तक प्रदेश भर में कुल 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 8.59 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 2 लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की गई है तथा 14 सौ करोड़ रुपए की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। पिछले वर्ष 16 अप्रैल तक 18.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।
राज्य में रबी विपणन सीजन 2025 – 26 के दौरान 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू की गई है। राज्य में दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सरसों की खरीद का कार्य किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस साल 16 अप्रैल तक राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा 4.93  लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। इसमें 3.40 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा अब तक एक लाख 71 हज़ार किसानों से सरसों की खरीद की गई है तथा 1843 करोड़ रुपए की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक – एक दाना खरीदने को प्रतिबद्ध है।
Leave a reply

Written by XT Correspondent