Xpose Today News
इंदौर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने उत्तर प्रदेश के मिर्जा पुर की हथियारों की स्मगलिंग करने वाली इंटर स्टेट गैंग को पकड़ा है। इनके पास से लाखों रूपए के हथियार बरामद हुए हैं। गैंग का सरगना बड़वानी के हथियार बनवा कर यूपी में सप्लाई कर रहा था।
एसटीएफ़ से मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश से हथियार तस्कर के गिरोह का सदस्य बडवानी मध्य प्रदेश से हथियार खरीद कर इंदौर होते हुए उत्तर प्रदेश बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ इकाई इंदौर से निरीक्षक श्रीमती ममता कामले की टीम ने आरोपी को बिजलपुर गेट के सामने राजेन्द्रनगर बस स्टेंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 04 हस्त निर्मित देशी 32 बोर पिस्टल जिनकी कीमत लगभग 1,00,000/- रूपये के जप्त किया गया। आरोपी नागेश्वर मिश्रा उर्फ़ सोनू मिश्रा के विरुद्ध थाना एसटीएफ में अपराध क्रमांक 05/25 धारा 111 भारतीय न्याय संहिता धारा 25 (1-ए), 25 (1-बी) ए, 25(6), 25(8) आयुध अधिनियम पंजीबध कर विवेचना में लिया है। आरोपी संगठित गिरोह के रूप में काम करते हुए पहले भी मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लेकर उत्तरप्रदेश ले जाकर बेचता था ।आरोपी ने अवैध हथियारों को बडवानी से किससे खरीदा गया तथा उत्तरप्रदेश में किसे सप्लाई करता है । आरोपी 5 अप्रैल 2025 को चोरी के अपराध में जेल से लिया हुआ और उसके पश्चात तुरंत अवैध हथियार के सप्लाई में लिप्त हो गया।
एसटीएफ़ के मुताबिक़ 4 अवैध 32 बोर पिस्टल जप्त
-
Ø नाम आरोपी- नागेश्वर मिश्रा उर्फ़ सोनू मिश्रा पिता श्री संतोष मिश्रा उम्र 32 वर्ष व्यवसाय- ग्राम -डोमरी पोस्ट नारायण पुर जिला मिर्जा पुर उत्तरप्रदेश
-
Ø जप्त सामग्री का विवरण- हस्तनिर्मित लोहे की कुल 04 नग देशी 32 बोर पिस्टल कीमत 1 लाख रूपये , एक अतिरिक्त मैगजीन ,नगदी 1550 रूपये एवं अन्य
-
Ø आरोपी पूर्व में भी वर्ष 2022 में थाना पडरी जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार के साथ हो चुका गिरफ्तार , अन्य अपराधिक प्रकरण भी है आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध
उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जप्त करने में निरीक्षक ममता कामले, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक विकास भूरिया, आरक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक सचिन भदौरिया, आरक्षक राहुल रमनवाल, आरक्षक चालक देवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।