April 19, 2025

नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाया वाटर टैंकर, तीन की मौत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने रेलवे लाइन निर्माण में लगे एक वाटर टैंकर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।

दरअसल नक्सलियों ने ताडोकी थाना क्षेत्र के पतकालबेड़ा गांव के पास घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर जवान घटना स्थल पर पहुंचे। खबर है कि नक्सलियों ने जवानों पर भी फायरिंग की। हालाँकि अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

नक्सलियों ने टैंकर को उस समय अपना निशाना बनाया जब वह रेलवे ट्रैक निर्माण में लगा हुआ था। भानुप्रतापपुर से बस्तर को जोड़ने वाला यह निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक नक्सलियों के गढ़ से होकर गुजरेगा। यही कारण है कि नक्सली लंबे समय से इस रेलवे ट्रैक का विरोध करते आए हैं।

Written by XT Correspondent