November 30, 2024

शिवराज पर सवा लाख का बिजली बिल बक़ाया, विवाद बढ़ते देख किया भुगतान

विदिशा। एक तरफ जहाँ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़े हुए बिजली के बिलों की होली जला रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ उनके खुद के आवास के बिजली बिल को सालों से जमा नहीं करने को लेकर विवाद गहरा गया है। हालांकि बिजली कंपनी का नोटिस मिलने के बाद बिजली बिल को जमा करा दिया गया है लेकिन मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने शिवराज की आलोचना करते हुए कहा कि वह दूसरों को ज्ञान देते थे कि बढ़े हुए बिजली के बिल जमा मत करो, लेकिन वह खुद डिफाल्टर थे।

दरअसल विदिशा के शेरपुरा इलाके में सीएम हाउस के नाम से शिवराज सिंह चौहान का गृह निवास है। यहाँ वह समय-समय पर आते हैं। इस मकान का बिजली बिल पिछले सात सालों से नहीं भरा गया। जब इस मामले को विधायक भार्गव ने उठाया तो बिजली कंपनी ने एक नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद मकान का बिजली बिल भरा गया।

मामले में ख़ास बात यह भी है कि शिवराज सिंह चौहान जिस मकान में रहते हैं उसका बिजली कनेक्शन पिछले 25 सालों से किसी लीला बाई के नाम पर है। इसको लेकर विधायक भार्गव ने कहा कि इससे शिवराज की सोच सामने आती है कि किसी लीला बाई के नाम से बिजली का कनेक्शन ले लो जिससे बिल कभी भरना ही न पड़े। वह दूसरों को समझाते थे कि बिजली के बिल ज्यादा आए तो जमा मत करना लेकिन आप खुद ही चोरी की बिजली से घर रोशन करते रहे।

Written by XT Correspondent