इन्दौर। इन्दौर शहर की बहुप्रतीक्षित महिला टैक्सी अक्टूबर माह में शुरू होने जा रही है। शहर में ‘समान सोसायटी’ द्वारा आजाद फाउण्डेशन तथा महिन्द्रा फायनेंस के सहयोग से पिछले तीन सालों से महिलाओं को ड्राईविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के फलस्वरूप शहर की 150 महिलाएं कार ड्राईविंग में कुशल हो चुकी है तथा 80 से अधिक महिलाएं शहर में प्रोफेशनल ड्राईवर के रूप में नौकरी कर रही है। वर्तमान में समान सोसायटी द्वारा 70 और महिलाओं को ड्राईविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महिलाओं को ड्राईविंग प्रशिक्षण के पीछे मुख्य उद्देश्य उन्हें ड्राईविंग जैसे गैरपरंपरागत् रोजगार से जोड़ने के साथ ही महिलाओं के लिए सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाना है। उल्लेखनीय है कि शहर में महिला टैक्सी की मांग पिछले कई सालों से लगातार की जाती रही है, किन्तु महिला ड्राईवर उपलब्ध न होने के कारण यह सपना अब तक अधूरा था।
27 जनवरी को आज़ाद फाण्डेशन के मुख्य कार्यकारी श्रीनिवास राव, समान सोसायटी के डायेक्टर राजेन्द्र बंधु और महिन्द्र फायनेंस से सीएसआर मैनेजर श्री विशाल भानुशाली की उपस्थिति में होटल क्राउन पैलेस में सखा कंपनी के सीईओ अरविन्द वडेरा ने शहर में महिला टैक्सी संचालित करने की घोषणा की। 19 अक्टूबर को शाम 6 बजे शहर के आनन्द मोहन माथुर सभा में यह प्रदेश पहली महिला टैक्सी लांच की जाएगी। यह टैक्सी महिला, परिवार एवं सीनियर सिटीजन के लिए होगी तथा इसे महिला ड्राईवर की चलाएगी।
कार्यक्रम में 5 टैक्सी से शुरूआत की जाएगी। समान सोसायटी द्वारा वायदा किया गया है कि आने वाले समय में यहां 50 टैक्सी के लिए 100 से अधिक महिलाओं को ड्राईविंग का प्रशिक्षण देने में सक्षम है। सखा कैब के सीईओ अरविन्द वडेरा ने कहा कि इन टैक्सी में समान सोसायटी द्वारा प्रशिक्षित महिला ड्राईवर को नियुक्त किया जाएगा।