April 10, 2025

जर्नलिज्म कॉलेज होगा ग्रीन कैंपस

इंदौर। डीएवीवी के जर्नलिज़्म कॉलेज द्वारा प्रेरणास्पद निर्णय लिया गया है। अब सप्ताह में दो दिन कॉलेज को ग्रीन कैंपस में बदल दिया जाएगा। इस निर्णय के तहत अब बुधवार और गुरुवार को कॉलेज में बाइक और कार को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही जो पालन कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

विभागाध्यक्ष डॉ। सोनाली नारगुंदे ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को सायकल या पैदल आने वाले को ही कैंपस में आने की अनुमति दी जाएगी। ट्रैफिक नियंत्रण की दिशा में यह निर्णय कारगर होगा। खास बात ये है कि इस पहल को लेकर विद्यार्थी भी काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

Written by XT Correspondent