उमरिया/भिण्ड। मिट्टी के दिए बनाने वाले कुम्हारों कलेक्टर ने दीपावली का तोहफा दिया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर कुम्हारों को सभी प्रकार के कर से मुक्त कर दिया है।
दरअसल बाजार में आर्टिफिशियल चीज़ों का बोलबाला होने से कुम्हारों को काफी नुकसान हुआ है। कुम्हारों को न उनकी मेहनत का सही दाम मिलता है और न ही विक्रय के लिए उचित बाजार। इसको देखते हुए उमरिया और भिण्ड जिले के कलेक्टर ने सभी नगरीय एवं जनपद पंचायतों को आदेश जारी किया है।
अपने आदेश में कलेक्टर ने कुम्हारों पर बाजार शुल्क न लगाने और मिट्टी से बने दीयों की बिक्री प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के आदेश दिए है। कुम्हारों के दीयो को बाजार तक पंहुचने में असुविधा न हो इसके भी विशेष प्रयास करने के आदेश दिए है। ग्वालियर कलेक्टर ने भी इसी प्रकार के आदेश दिए है।