April 22, 2025

आईईडी विस्फोट में गंभीर घायल हुए जवान, दोनों पैर जख्मी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का एक जवान आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गया। इस हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जवान को रायपुर रेफर किया गया है। फ़िलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। इस दौरान सीआरपीएफ के 85 बटालियन का है जवान रामानुज यादव आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गया। यह हादसा बीजापुर मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर चिन्नाकोडेपाल के पास एनएच-16 भोपालपट्नम मार्ग पर हुआ। घटना के बाद साथी जवान रामानुज यादव को तुरंत बीजापुर जिला अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

Written by XT Correspondent