रायपुर। रायपुर में रसूखदार लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आमने-सामने खड़ा कर दिया है। खबर है कि रायपुर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों की लगभग 20 गाड़ियां जब्त कर ली है।
दरअसल यह गाड़ियां शुक्रवार सुबह आयकर विभाग को अधिकारियों को लेकर निकलने वाली थी। लेकिन रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रात में करीब तीन बजे नो पार्किंग में खड़ी होने की बात कहकर सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई से आयकर विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस में ठन गई है। आयकर विभाग के अधिकारी मामले की शिकायत केंद्र सरकार और यहां के आयकर प्रमुख से करने की तैयारी कर रहे है। इस छापे के बाद से राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने खड़े हो गए हैं।
गौरतलब है कि रविवार को आयकर विभाग ने रायपुर में महापौर एजाज ढेबर, आईएएस अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया, गुरूचरण सिंह होरा, कमलेश जैन सहित कई रसूखदार लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। इनमे से कई लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार का करीबी माना जाता है।