November 24, 2024

छापों की हलचल के बीच बढ़ाई सीएम आवास की सुरक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई रसूखदार लोगों के ठिकानों पर की जा रही आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच दुर्ग स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास तक जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास के करीब हर चौक-चौराहों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

मुख्यमंत्री आवास पर बड़ाई गई सुरक्षा को केंद्र और राज्य के बीच टकराव के तौर पर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर भी छापा मार सकती है। इसको देखते हुए ही मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढाई गई है। मुख्यमंत्री आवास के करीब फिलहाल 100 से अधिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं।।

बता दे कि आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर भी छापा मारा है। सौम्या चौरसिया की गिनती मुख्यमंत्री के करीबियों में की जाती है। वहीँ शुक्रवार तड़के रायपुर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों की लगभग 20 गाड़ियां भी जब्त कर ली थी।

गौरतलब है कि रविवार से आयकर विभाग की टीम रायपुर में महापौर एजाज ढेबर, आईएएस अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया, गुरूचरण सिंह होरा, कमलेश जैन सहित कई रसूखदार लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इनमे से कई लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार का करीबी माना जाता है।

Written by XT Correspondent