बिलासपुर। सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रपति ने 9 संकाय के टॉपर छात्रों को स्वर्ण पदक दिया। दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।
राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 6 बेटियों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया है। यह ख़ुशी की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां आगे आ रही है। यह सुनहरे भारत की तस्वीर है। वहीँ उन्होंने छात्रों से कहा कि आपका लक्ष्य सिर्फ डिग्री पाना नहीं होना चाहिए बल्कि एक अच्छा इंसान बनकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति और संकल्प को पूरा करना श्रेष्ठ गुणों में से एक है। उन्होंने कहा कि ईमानदार व्यक्तित्व के साथ ही नैतिकता और कानून का ज्ञान होना भी उतना ही जरुरी है।
इस दौरान राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ नक्सल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं छत्तीसगढ़ आया था तो नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। मुझे विश्वास है कि पीड़ित परिवारों को शिक्षा की रोशनी में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने का जो प्रयास कर रहे हैं, वह सराहनीय है।