रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। फ़िलहाल मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, “संदिग्ध मरीज केन्या और दुबई से होते हुए रायपुर पहुंचा है। उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे है। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए नागपुर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है।”
बता दे कि टीएस सिंहदेव कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को देखने के लिए रायपुर AIIMS का दौरा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्षमता बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।