रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर ख़ास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में ऐसे कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही गई है जहाँ लोगों की भीड़ जुटती हो। साथ ही स्कूलों में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल छत्तीसगढ़ में भले ही अब तक कोरोना वायरस का कोई मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार एहतियातन सावधानी बरत रही है। केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव व कलेक्टरों के नाम पत्र जारी करके एहतियात बरतने के निर्देश दिए है।
पत्र लिखा है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी ऐसा कार्यक्रम जिसमें अनेक जन साधरण एकत्रित हो रहे हो, जन-समारोह इत्यादि वर्तमान में स्थगित रखे जाएं। इसके अलावा समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मध्य इसके रोकथाम संबंधी हस्तक्षेप जैसे कि हाथ धोना, श्वसन शिष्टाचार (छींकने और खांसने के समय मुंह में रूमाल रखना, ऊपरी भुजा को ढकने हेतु टिशू पेपर, महीन कागज या शर्ट के आस्तीन का उपयोग, बीमारी की अवस्था में स्कूल ना जाना, सार्वजनिक समारोह में सम्मिलत ना होना) इत्यादी से ना केवल इस बीमारी को फैलने से रोकने या कम करने में उपयोगी साबित होगा, अपितु फ्लू जैसे अनेकों संक्रामक बीमारियों के रोकथाम में में विशेष रुप से सार्थक होगा, उक्त माध्यम से जागरूक हुए युवाओं द्वारा अपने परिवार समुदाय इत्यादी को जागरूक किया जा सकेगा।”