बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के कई गांवों में आज सुबह एक बार फिर भूकंप आने से हडकम्प मच गया है। भूकंप के चलते ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। भूकंप आज सुबह करीब साढ़े सात बजे आया।
इससे पहले सोमवार सुबह छह बजे भी गांवों में भूकंप आया था। सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 1.6 दर्ज की गई है। बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने भी भूकंप आने की पुष्टि की है।
कलेक्टर का कहना है कि हमें लगातार भूगर्भीय हलचल होने की सुचना मिल रही है। हमने घटना के बारे में भोपाल जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया को अवगत कराया है। हमने खंडवा जिले के नर्मदा नगर से विशेषज्ञों की टीम बुलाने के लिए भी पत्र लिखा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से दहशत में नही रहने और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है।