April 14, 2025

कटघोरा बना कोरोना का हॉटस्पॉट, जिले में मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। शहर में अब तक 21 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसको देखते हुए कोरबा कलेक्टर ने जिले में अंडा-चिकन सहित किसी भी तरह के मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दे कि 4 अप्रैल को कटघोरा में तब्लीगी जमात से जुड़े एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। तब से अब तक कटघोरा शहर में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसको देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले में अंडा-चिकन जैसे किसी भी तरह के मांसाहार की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। प्रशासन ने कटघोरा शहर को पहले ही पूरी तरह से सील कर दिया है। साथ ही शहर में रहने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि कटघोरा शहर को 5 अप्रैल को सील किया गया था, जिसके बाद से अब तक शहर से 21 कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ में एक्टिव सभी कोरोना मरीज कटघोरा शहर के ही रहने वाले हैं। अब तक छत्तीसगढ़ में मिले 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 ठीक हो चुके हैं।

Written by XT Correspondent