November 22, 2024

सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ छग में दर्ज हुई 101 एफआईआर

रायपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर रिपब्लिक भारत चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अब तक 101 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। सबसे अधिक 12 केस दुर्ग जिले में दर्ज किए गए हैं। ये सभी एफआईआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से दर्ज कराई गई हैं।

गौरतलब है कि सोनिया गाँधी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर पूरे देश के कांग्रेस नेताओं में गुस्सा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस के नेता अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके अर्नब गोस्वामी के बयान की निंदा की हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘रिपब्लिक और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के इस अनर्गल बकवास को पत्रकारिता कह सकते हैं? यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान। यह तो अपराध है। संज्ञेय और दंडनीय अपराध। हमारे #रिपब्लिक का कानून फर्जी।’

Written by XT Correspondent