November 22, 2024

छग से आ रही अच्छी ख़बर, गुरुवार को दो और कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ ठीक होकर घर लौटे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात को छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। दोनों मरीजो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि उन्हें होम क्वारंटाइन में ही रहने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर AIIMS द्वारा कल डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। आशा करता हूँ कि अन्य 6 मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे।‘

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 36 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 30 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है। अब छत्तीसगढ़ के सिर्फ छह मरीज बचे है, जिनका इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है। सभी मरीज कटघोरा के रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कुल 10346 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें से 9206 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1104 सैंपल की जांच जारी है। प्रदेश में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 31,272 रह गई है। राज्य के क्वरंटाइन सेंटरों में 127 लोगों को रखा गया है।

Written by XT Correspondent