November 24, 2024

छग में लगातार तीसरे दिन दो कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौटे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि रायपुर एम्स के कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज करने वाले नर्सिंगकर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है जब इलाज के दौरान कोई चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुआ है।

छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘प्रदेश में पहले स्वास्थ्य सेवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर चिंताजनक जरूर है लेकिन हमें यकीन है कि जिस प्रकार से हमारे सेनानियों ने इस लड़ाई को एक कुशल योद्धा के रूप में लड़ा है, अल्प विराम के बाद पुनः स्वस्थ होकर वो हम सबके बीच होंगे। हम उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।‘

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘एक अच्छी ख़बर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2 लोग और स्वस्थ हो गए हैं जिन्हें आज डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब AIIMS में हाल ही में पॉजिटिव पाए गए स्वास्थ्य सेवक सहित कुल 5 मरीज भर्ती हैं। आशा है कि वे भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे।‘

बता दे कि नर्सिंगकर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई हैं। इन मरीजों में से 32 मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं जबकि पांच मरीज और बचे हुए है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Written by XT Correspondent