रायपुर। कोरोना संकट के कारण छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड के इस फैसले के बाद अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बचे हुए पेपर अब नहीं होंगे। बचे रह गये पेपरों के लिए मार्क्स का आवंटन छात्रों के इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर किये जाएंगे।
राज्य शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी स्कूलों और संबंधित अधिकारियों को नए नियमों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है। इसके तहत बचे हुए पेपरों के लिए इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दी जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो इंटर्नल एसेसमेंट में शामिल नहीं हुए या इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर प्राप्त-अंक उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं कर पाए, उन्हें भी न्यूनतम अंक देकर पास किया जाएगा।