November 28, 2024

मंत्री से बड़ा एमडी का रुतबा

विदिशा। पिछले दिनों बिजली मंत्री की प्रेस कांफ्रेस के दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की बिजली गुल हो जाने का मामला ज़बर्दस्त सुर्खियों में रहा। बिजली कंपनी के एमडी की विदिशा की बैठक में बिजली ना गुल हो जाए इसके लिए तमाम इंतज़ामात किए गए। चर्चा इस बात की रही कि इतनी मशक़्क़त भोपाल में कर ली होती तो सरकार की पूरे प्रदेश में किरकिरी नहीं होती।

दरअसल विदिशा में आए दिन हो रही बिजली कटौती और बार-बार शट डाउन होने की शिकायतों के बाद बिजली कंपनी के एमडी विशेष गढ़पाले ने सात जिलों के बिजली कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी ने बिजली वितरण का हाल जाना और लगातार आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान एमडी ने विद्युत व्यवस्था में क्या खामियां आ रही हैं, इस दौरान बंद कमरे के अंदर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के गुण अफसरों को बताए। विदिशा में आयोजित की गई इस बैठक के दौरान अचानक बिजली न चली जाए इसलिए अफसरों ने जनरेटर की व्यवस्था की थी। इसके अलावा बिजली वितरण व्यवस्था दुरस्त रहे इसको लेकर एक-एक ट्रांसफार्मर पर विशेष व्यवस्था रही। बैठक के बाद जब बिजली कंपनी के आला अधिकारियों से सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने कन्नी काट ली।

Written by XT Correspondent