रतलाम। शुक्रवार सुबह रतलाम शहर के करीब महू नसीराबाद फोरलेन पर टोल नाके के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज गति से महाराष्ट्र से आ रही तूफान गाड़ी खड़े ट्राले में जा घुसी. इससे तूफान में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
मरने वाले व सभी घायल महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। ये लोग राजस्थान के धार्मिक स्थल अजमेर शरीफ की जियारत करने जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया हैं।
शुरुआती सूचना के अनुसार महाराष्ट्र के भिवंडी जिले के निवासी शफीक शैख के परिवार के 9 सदस्य तुफान में सवार थे। टोल नाके पर ट्राला नंबर एचआर 65 ए 9370 खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज गति से आ रही तुफान गाड़ी एमएच 25 आर 0854 खड़े हुए ट्राले में जा घुसी। इससे घटनास्थल पर ही तीन की मृत्यु हो गई। तूफान गाड़ी में तीन छोटे बच्चे व छह बडे सवार थे।
जिला अस्पताल में जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तुरंत सरकारी मशीनरी अलर्ट हो गई। तुरंत दुर्घटना राहत वार्ड को अलर्ट कर दिया गया। जैसे ही घायल अस्पताल पहुंचे उनका इलाज शुरू कर दिया गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि मृतक के शव पोस्टमार्टम रुम में रखे गए है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना की आवाज दूर तक सुनाई दी थी।