November 28, 2024

प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, चौबीस घंटे में बढ़े 148 मरीज

भोपाल। मध्यप्रदेश के कोरोना के मामलों में लगातार बढोत्तरी जारी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 148 नए मामले सामने आए हैं, वहीँ सात लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8504 हो गई हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 371 पर पहुँच गया है। प्रदेश में अब तक 5445 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। भोपाल में कोरोना वायरस के एक साथ 61 नए मामले सामने आये है। यह संख्या राजधानी में एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। भोपाल में सामने आए नए मामलों से 15 मामले हनुमानगंज इलाके से सामने आए हैं। इसके अलावा राजधानी के हॉटस्पॉट मंगलवारा में भी कई लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीँ पर्यटन विकास निगम के होटल पलाश में भी एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भोपाल में अब तक संक्रमण के 1756 मामले सामने आए हैं, इनमें से 1208 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

इंदौर में बुधवार को 36 मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण की दर 3।2 रही। बुधवार को इंदौर में 1123 सैंपल की जाँच की गई। वहीँ इंदौर में लगातार मरीजों के ठीक होकर घर लौटने के सिलसिला भी जारी है। बुधवार को 45 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। इंदौर में अब तक 2184 मरीज ठीक हो चुके हैं। इंदौर में संक्रमित मामलों की संख्या 3633 पर पहुँच गई है।

बुधवार को खरगोन में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन्हें मिलाकर खरगोन में अब तक संक्रमण के 169 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीँ 107 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीँ बुरहानपुर में 10 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उज्जैन और रतलाम में संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। उज्जैन में अब तक कोरोना के 698 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 58 लोगों की मौत हो चुकी हैं। उज्जैन में अब तक 531 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीँ रतलाम में अब तक 42 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमे से 31 लोग ठीक हो चुके हैं।

इनके अलावा बुधवार को सागर जिले में पांच, जबलपुर, नरसिंहपुर में 3-3, शाजापुर, अनुपपुर में 2-2 और देवास, बैतूल, विदिशा, रायसेन, सतना, डिंडौरी में 1-1 नया मामला सामने आया है।

Written by XT Correspondent