उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरुवार सुबह बस स्टैंड पर खड़ी बसों में आग लग गई। इससे 7 बसें भीषण आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बसों में आग लगाई है। हालांकि मामले की जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि बसों में आग कैसे लगी।
दरअसल लॉकडाउन के चलते उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर कई दिनों से अंतर राज्य प्रांतों में जाने वाली बसें खड़ी थी। गुरुवार सुबह किसी अज्ञात शख्स ने बसों में आग लगा दी। आग के चपेट में वहां खड़ी 7 बसें आ गई। आग इतनी विकराल थी कि फायर टीम के मौके पर पहुंचे से पहले ही वे खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं दमकल विभाग का कहना है कि जिस तरह से आग फैली हैं, उससे लग रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने बसों में आग लगाई है। किसी साजिश के तहत पहले बसों पर पेट्रोल छिड़का गया फिर आग लगाई गई है। फ़िलहाल नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।