November 21, 2024

इंदौर के BMW कार सवार ने ट्रेफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। एफ़आइआर दर्ज।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर के बीएमडब्ल्यू कार चला रहे युवक ने यातायात पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने कार चला रहे युवक के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज कर ली है। दरअसल भोपाल के नए शहर में वाहन चैकिंग कर रही थी जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार एमपी 09 एमएम 0090 को रोका गया था। इसमें कार चला रहे युवक ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो यातायात पुलिस के एक अधिकारी और एक जवान ने उन्हें रोक लिया। उन पर कार्रवाई की जा रही थी कि चालक ने कार को आगे बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया था। यह देखकर दोनों पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया जिसमें जवान के जूते पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी रोकी नहीं और वह उसे आगे बढ़ाता रहा। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने बचने के लिए उसके आगे से खुद को हटा लिया तो वह उन्हें धन्यवाद देते हुए भाग गया। 

इंदौर के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है गाड़ी, टीटीनगर थाने में एफआईआर।
यातायात पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार के चालक के इस रवैये खिलाफ टीटीनगर पुलिस थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। कार इंदौर के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है जो मधुरेश पब्लिकेशन प्रा.लि. कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। 2010 मॉडल की कार के पंजीयन में इंदौर के पालीवाल नगर का पता दर्ज है। 

Written by XT Correspondent