September 23, 2024

इंदौर में सेक्स चेंज करा कर लड़के से लड़की बनी फ़ैशन बनी डिज़ाइनर ने कानपुर पुलिस थाने में मचाया बवाल।

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर में लड़के से लड़की बनी फैशन डिजाइनर ने कानपुर (यूपी) जाकर कथित प्रेमी की कार में आग लगा दी। CCTV के आधार पर कानपुर पुलिस ने उसे और एक दोस्त को हिरासत में लिया है। इस युवती ने इंदौर के विजय नगर पुलिस थाने में प्रेमी के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज करा रखी है।

आरोपी ने दोस्त के साथ प्रेमी के कानपुर स्थित घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। फिर दोनों छुप गए। इससे पहले दोनों आरोपियों ने शराब भी पी। फिर एक स्कूटी किराए पर ली। इसके बाद दोनों ने रास्ते में कुप्पी में डीजल खरीदा और कार में आग लगाई। मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानपुर जेल भेज दिया।
कानपुर के चकेरी, श्यामनगर में कैफे संचालक और पूर्व प्रेमी विभव दिनेश कुमार शुक्ला तीन मंजिला बिल्डिंग में परिवार के साथ रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर उसका कैफे है। घर के आगे टिन शेड लगाकर कार और बाइक के लिए पार्किंग बनी हुई है।
इंदौर से कानपुर पहुंची जेंडर बदलवाने वाली फैशन डिजाइनर प्रेमिका और उसके दोस्त रोहन यादव निवासी भोपाल ने यहाँ खड़ी कार को आग लगा दी। जिस कार में आग लगाई वह विभव के चाचा अनूप कुमार की है। ।
सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से अरेस्ट किया।
कानपुर डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, रविवार देर रात आगजनी की घटना के बाद सोमवार को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए। इसमें एक स्कूटी का नंबर मिला। स्कूटी के नंबर के जरिए पुलिस रेपिडो के ऑफिस पहुंची। वहां से इंदौर की फैशन डिजाइनर की आईडी और मोबाइल नंबर मिला।
उसे सर्विलांस पर लिया तो बस की लोकेशन मिली। फिर पुलिस ने बाराजोड़ टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की। यहां बस रोककर लड़की और दोस्त रोहन यादव निवासी श्याम नगर (भोपाल) को गिरफ्तार कर लिया। थाने में प्रेमिका खुद को बेकसूर बताने लगी। कस्टडी में जमकर बवाल किया।
इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान।
फैशन डिजाइनर की पहचान कानपुर के विभव से इंस्टाग्राम पर हुई थी। उसका आरोप था कि उस समय विभव, सोनू मौर्य नाम की फेक इंस्टा आईडी से बातचीत करता था। पहले सामान्य बातचीत थी। फिर दोस्ती गहरी हो गई। मई में उसने मुझे वृंदावन बुलाया। मैं उससे मिलने वृंदावन के अखंडानंद आश्रम पहुंची।
लड़के से लड़की बनने के लिए 47 लाख खर्च ।
विभव ने कहा लड़कों के साथ संबंध रखने में मेरी रुचि है। तुम मुझे बहुत अच्छे लगे। विभव ने कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। तुम अपनी सर्जरी करा लो। लड़की बन जाओ। मैं अपने घरवालों को शादी के लिए मना लूंगा। मैंने 9 जुलाई 2021 को ब्रेस्ट सर्जरी करवाई। लड़का से लड़की बनने के लिए 47 लाख रुपए खर्च करने पड़े।
सर्जरी के बाद बदल गया व्यवहार ।
सर्जरी के बाद उसका अच्छा व्यवहार था। कुछ दिन बाद उसने बात करना कम कर दिया। फोन नहीं उठाता था। जब कभी फोन उठाता तो डांटने लगता। बाद में बातचीत भी बंद कर दी। उसने सोनू मौर्य के नाम से जो इंस्टा आईडी बनाई थी, उसे भी बंद कर दिया। मेरे पास उसका जो नंबर था, वह भी स्विच ऑफ आने लगा।
इंदौर में धारा 377 की दर्ज है एफ़आइआर ।
इस मामले में इंदौर पुलिस ने पिछले माह फैशन डिजाइनर की रिपोर्ट पर आरोपी विभव शुक्ला के खिलाफ अननैचुरल सेक्स की धारा में केस दर्ज किया था। इसमें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बताया जाता है कि इसे लेकर भी फैशन डिजाइनर खफा थी। वह बदला लेने का ठान चुकी थी। कार में आग लगाने की सूचना के बाद इंदौर पुलिस भी एक्टिव हुई। पुलिस कानपुर पहुंची और विभव को गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम जमानत आवेदन खारिज होने के बाद पुलिस आरोपी विभव शुक्ला को कानपुर से गिरफ्तार कर इंदौर ला रही है।
Written by XT Correspondent