November 23, 2024

डॉ सुनाली खन्ना को सुनने बड़ी संख्या में अरबिंदो कॉलेज आफ डेन्टेसटरी में पहुंचे डॉक्टर और रिसर्चर।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर के अरबिंदो कॉलेज आफ डेन्टेसटरी में मुंबई की डॉ सुनाली खन्ना ने संगोष्ठियों में परिचर्चा में  भाग लेने पहुंची ।
उन्होंने चिकित्सक और शोधकर्ताओं को संबोधित किया।
डॉ. सुनाली खन्ना एक विश्वविख्यात अनुसंधानकर्ता और वक्ता है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 62 कॉन्फ्रेंस और व्याख्यान मालाओं में भाग ले चुकी है। संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी राज्य की जैकसन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें 2021 में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। उनके लेख ख्याति प्राप्त जरनलों में प्रकाशित हो चुके हैं और विदेशों में प्रकाशित पुस्तकों में भी योगदान दिया है उन्हें महाराष्ट्र आरोग्य विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड भी बहुत वर्ष पहले मिल चुका है।
 वह पर्यावरण की रक्षा करने के लिए सदैव कार्यरत रहती है जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ दूषित वातावरण और गंदा पानी पीने से आम जनता के स्वास्थ्य पर जो असर पड़ता है उसका विशेष रूप से अध्ययन करती है ध्यान रहे कि अधिकांश बीमारियों के कीटाणु मुख से ही भोजन या पानी के साथ शरीर में प्रवेश करते हैं उनकी रूचि बुजुर्गों और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण एवं विकलांग व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के निराकरण पर है।
कोविड के आगमन से 8 वर्ष पूर्व ही उन्होंने Multi Disciplinary Rasearch पर लेख प्रकाशित किए थे और महामारी के दौरान इस विषय पर भारतीय संसद की स्वास्थ्य संबंधी स्थाई समिति ने भी राज्य सरकारों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है उनके व्याख्यानों से तथा स्थानीय चिकित्साविदों से चर्चा के बाद ऐसे प्रोजेक्ट तैयार करने में और भारत सरकार के विभिन्न एजेंसियों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी
Written by XT Correspondent