November 29, 2024

आधार कार्ड में सुधार हेतु चार माह से भटक रहा छात्र

देवास। एक छात्र अपने आधार कार्ड में मामूली सुधार के लिए बीते चार महीने से यहाँ-वहाँ भटक रहा है।उसने पीएम ऑफिस को भी लिखा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

जिला मुख्यालय के पास गांव जामगोद के छात्र ध्वज अहिरवार बताते हैं कि आधार कार्ड बनाते समय आधार केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर ने जन्म तारीख 25 जुलाई 2002 की जगह 25 जुलाई 2008 कर दी थी।देवास की यूनियन बैंक में सुधार करवाने का पहली बार ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल 19 को किया था निराकरण नहीं होने पर दूसरी बार 15 मई को फिर आवेदन किया। लेकिन आज तक आधार कार्ड में सुधार नहीं हो सका।थक हार कर 15 जून को पीएम ऑफिस की ऑनलाइन वेबसाइट पर की।यहां से भी पावती ही मिली कि आपका आवेदन हमें प्राप्त हो चुका है।

छात्र ध्वज ने बताया कि कई बार आधार के टोल फ्री शिकायती नंबर 1947 पर भी शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ।

आधार कार्ड सेंटर पर बताया गया कि बार-बार आपके आधार में परिवर्तन नहीं कर सकते अगर करेंगे तो आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा।

आधार हर जगह ज़रूरी होने से न तो मुझे छात्रवृत्ति मिलेगी और न ही मैं किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकूँगा।छात्र ने कलेक्टर से आधार में शीघ्र सुधार करवाने की मांग की है।

Written by XT Correspondent