एक्सपोज़ टुडे।
एबी रोड बायपास पर स्थित जसपाल ढाबा पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर ने गिरफ़्तार किया है।
टीआई तेजाजीनगर आर डी कानवा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश चाकु,छुरा व अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है । जो क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी तेजाजीनगर व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीगण मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद साबिर खान उम्र 22 साल नि. फिरदोस नगर गली नम्बर 1 थाना आजादनगर इंदौर, वसीम उर्फ शेरा खान पिता मुन्ना खान उम्र 47 साल नि फिरदोस नगर सलीम लकड़ी की टाल वाले के मकान में थाना आजादनगर इंदौर , अर्जुन चौहान पिता दयाराम चौहान उम्र 28 साल निःपालदा काकड म.न. 222 थाना भवरकुआ इंदौर , राकेश सूर्यवंशी पिता परमलाल सूर्यवंशी उम्र 35 साल नि. बीना चौकी कजिया थाना भानगढ़ जिला गुना हाल मुकाम चितावद फैलाश सब्जी वाले के घर में किराये से थाना भवरकुआ जिला इंदौर, गुलफाम उर्फ गोलू सोलंकी पिता गुलाम मोहम्मद पठान उम्र 23 साल जाति मुसलमान नि. मदीनानगर 3 नम्बर हाजी बाली जिम के सामने थाना आजादनगर इंदौर को थाना तेजाजीनगर क्षैत्रांतर्गत एबी बायपास रोड स्थित जसपाल ढाबा पर डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से पांच मोबाईल फोन , एक आटो रिक्शा , एक लोहे का तेज धारदार छुरा , एक चाकू , एक तेजधारदार फालिया ,एक जैक तथा एक सरिया बरामद किया गया ।
उपरोक्त घटना पर थाना तेजाजीनगर पर आरोपीगणों के विरुध्द अपराध क्रमांक 52/2022 धारा 399,402 भादवि , 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में आरोपीगणों से जप्तशुदा माबोईल के संबंध में पूछताछ करते आरोपीगणों द्वारा उक्त मोबाईल छीना झपटी करके प्राप्त होना बताया गया है ,जिसके संबंध में आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि गजानंद एक्कल ,उनि अभिरुची कनौजिया , आर.सौरभ शर्मा , आर.नारायण यदुवंशी , आर. नेपाल तिवारी , आर.कृष्णचन्द्र शर्मा ,आर.गौरव शर्मा , आर.जफर मिर्जा की सराहनीय भूमिका रही ।