November 23, 2024

पाकीजा शो रूम में कोरोना की धज्जीयां पुलिस पहुँची कराया सील।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
रीगल तिराहे स्थित पाकीजा शोरूम के साथ ही जेल रोड़ स्थित कुछ दुकानों पर दुकानदार और कर्मचारी बगैर मास्क के पाए गए तो नगर निगम और प्रशासन की टीम ने उन्हें सील करने की कार्रवई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार रीगल तिराहा स्थित पाकीजा शोरूम के संचालक और स्टाफ द्वारा मास्क नहीं पहना गया था। इसके साथ ही यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस पर नगर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह और तुकोगंज थाना टीआई कमलेश शर्मा ने शोरूम सील कर पाकीजा
संचालक पर बड़ा जुर्माना भी लगाया है। 
इसके अलावा जेल रोड स्थित स्पेयर किंग नाम की दुकान पर दुकानदार और कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था जिसके चलते दुकान को सील करते हुए ताला लगा दिया गया। अपना मोबाइल, इंदौर बुक डिपो सहित एक अन्य दुकान पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था तो उन्हें भी सील कर दिया गया। एक चाय की दुकान पर भी चालानी कार्रवाई की गई।

कोरोना के बढ़ते आँकड़ो का भी डर नहीं
शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए बुधवार से रात का कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है इसके बावजूद नए मरीजों के आंकड़े चौंकाने वाले है। बुधवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 294 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार सुबह से ही प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त मुहिम प्रारंभ कर दी है।

Written by XT Correspondent