April 12, 2025

एडिशनल एसपी क्राइम ने बताया स्टूडेंट्स को‘‘सायबर काईम अवेयनेस’’ कैसे रखें।

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर पुलिस सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए अब स्टूडेंट्स को सजग कर रही है। पुलिस ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया के द्वारा सायबर काईम अवेयनेस’’* प्रोग्राम के तहत विक्रांत ग्रुप ऑफ कॉलेज’’* में छात्र-छात्राओं के लिये सायबर सायबर क्राइम से रोकथाम विषय पर एक सेमीनार हुआ सेमीनार में उपस्थित सभी कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को सायबर सेल की टीम द्वारा सायबर क्राईम की परिभाषा तथा ठगों द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन ठगी के तरीकों से भी अवगत कराया, इसके साथ ही उन्हे इनसे बचाब के तरीके भी समझाएं। सेमीनार में उपस्थित सायबर सेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभी को फायनेंशियल फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, जॉव फ्रॉड, मेट्रोमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, स्टॉकिंग, बुलिंग, रेनसमवेयर, मालवेयर आदि के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।

इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध के साथ-साथ थाना प्रभारी बिजौली निरी0 के0पी0एस0 यादव, प्रभारी सायबर सेल उनि0 रजनी रघुवंशी, प्रआर0 के0पी0 यादव तथा विक्रांत कॉलेज के विक्रांत सिंह राठौर (सेक्रेटरी-विक्रांत कॉलेज), प्रोफेसर आनंद सिंह विसेन (प्रिंसिपल-विक्रांत कॉलेज), तरूण भल्ला (परीक्षा अधीक्षक-विक्रांत कॉलेज), प्राफेसर प्राजक्ता देशपाण्डे मौजूद रहे।

Written by XT Correspondent