November 22, 2024

एडिशनल एसपी की टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

एडिशनल एसपी की टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार।
एसएसपी ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना गोला का मंदिर क्षेत्रांर्तगत भाउसाहब पोतनिस इंक्लेव के पास मैदान में दो बदमाश अवैध हथियारों की बिक्री करने की नियत से खड़े है। एसएसपी ग्वालियर ने एडिशनल एसपी शहर पूर्व/अपराध राजेश डण्डौतिया* को थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की टीम बना कर आरोपी को गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

इस पर एडिशनल एसपी शहर पूर्व/अपराध टीम बनाकर सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में इंचार्ज थाना प्रभारी गोला का मंदिर उनि आर0पी0 गौतम के नेतृत्व में थाना बल की टीम गठित कर उसे मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया। थाना गोला का मंदिर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान भाउसाहब पोतनिस इंक्लेव के पास मैदान पर पहुंच कर देखा तो वहां झाड़ियों के पास दो संदिग्ध बदमाश खड़े दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा भाग रहे दोनों बदमाशों को घेराबदी कर पकड़ लिया गया। बदमाशों से पूछताछ करने पर एक बदमाश ने स्वंय को जिला भिण्ड तथा दूसरे ने जिला मुरैना का होना बताया। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर एक बदमाश के पास से मिले बैग में से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिंदा राउण्ड एवं दूसरे बदमाश के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिंदा राउण्ड *कुल दो 315 बोर के देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड* जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों तस्करों के विरूद्ध थाना गोला का मंदिर में अपराध क्रमांक 321/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनसे अवैघ हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent