एक्सपोज़ टुडे।
वह बुजुर्गों के बीच चौपाल पर पहुँचती है तो बेटी नज़र आती हैं,महिलाओं के बीच पहुँचते ही दीदी और बहन युवाओं के साथ कहीं बड़ी तो कहीं छोटी बहन बन जाती है। चुनावी दौर में अपनत्व के साथ हर व्यक्ति से न केवल मिल रही हैं बल्कि उनकी बात सुनकर समस्या नोट भी कर रही है। यह नजारा है
भोपाल से 96 क़िलो मीटर दूर दीघोनी गाँव में पंचायत चुनाव का।
यहाँ हैंड पंप चुनाव चिन्ह लेकर भोपाल पूर्व बैंक अधिकारी रीना रघुवंशी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है। रीना आईआईएम से एमबीए किया है। वह लंबे समय कॉरपोरेट में रही है। लेकिन पिता सुखलाल जी के संस्कारों से हर ज़रूरत मंद इंसान की मदद करने जज़्बा है।
गाँव की जड़ों से जुड़ी रहने के कारण रीना ने गाँव में सेवा करने का निर्णय लिया। कॉर्पोरेट माहौल छोड़ कर गाँव की गलियों , खेतों खलिहानों में घूम कर मेरा गाँव मेरा परिवार मान आज चुनाव मैदान में उतरी है।
रीना कहती हैं मुझे अगर सेवा का मौक़ा मिला तो हमारे गाँव का नाम बढ़े यहाँ सब सुविधाएँ हो यह मेरा प्रयास रहेगा।