September 23, 2024

ट्रेफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वाले का घर का पता ढूँढ कर, घर जाकर उतार दी खुमारी।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर ट्रेफ़िक पुलिस काली फ़िल्म लगी गाड़ियों पर कार्रवाई कर रही है। पिछले 5 माह में 1109 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। 

        चोइथराम चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार सुरेन्द्र सिंह चौहान व आरक्षक 571 बिरेश द्वारा कार क्र. MP09-CV-8314 को ब्लैक फ़िल्म लगी होने पर रोका गया लेकिन कार चालक वाहन ना रोकते हुए भगा ले गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी द्वारा सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान को वाहन चालक के पते पर जाकर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर सूबेदार चौहान व आरक्षक 571 बिरेश के साथ कार मालिक अरविंद कुमार दवे के घर जाकर पता चला कि कार साह आलम सेफी कॉलोनी वाले के पास है। सूबेदार चौहान ने कार चालक को बुलाकर दस्तावेज जांच किये, कार पर लगी ब्लेक फिल्म उतारी गई और जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी। वाहन चालक को यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गयी।

Written by XT Correspondent