November 23, 2024

खडसे के बाद अब पंकजा मुंडे के भी बीजेपी छोड़ने की अटकलें।

एक्सपोज़ टुडे,मुंबई ।
महाराष्ट्र बीजेपी में उठा पटक का दौर जारी है। कई नेताओं का मोह भंग हो रहा है और वे दूसरी पार्टी में जा रहे हैं।
ताज़ा मामला
भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे एकनाथ खडसे का है वे हाल ही में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो गए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पंकजा मुंडे भी उन्हीं की राह चल सकती हैं.
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई से अब एक और बड़ा चेहरे के इस्तीफा देने की अटकलें लगने लगी हैं. हाल ही में एकनाथ खडसे अपने समर्थकों के साथ नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की पूर्व अध्यक्ष और दिवंगत बीजेपी गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) पार्टी का साथ छोड़ सकती हैं.

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रशंसा की थी, जिसके बाद उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गईं. सूत्रों के मुताबिक, पंकजा ने पार्टी में शामिल होने के लिए शिवसेना के प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से खारिज नहीं किया है.
शिवसेना से ऑफर आने के तीन दिन बाद आया बयान
पंकजा की प्रशंसा और शुभकामनाएं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा इकाई के मुखिया चंद्रकांत पाटिल, सांसद रावसाहेब दानवे और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की आलोचना के ठीक उलट थी. उनका यह बयान शिवसेना से ऑफर मिलने के तीन दिन बाद आया.

22 अक्टूबर को ठाकरे ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, जिसे भाजपा ने ‘मूंगफली’ बताया. हालांकि, तीन दिन बाद पंकजा ने ‘मुख्यमंत्री को बधाई दी और राहत पैकेज का स्वागत किया.’

एनसीपी के धनंजय मुंडे से हार गईं थीं पंकजा
पिछले साल विधानसभा चुनावों में हारने के बाद से पंकजा पार्टी से नाराज हैं. एकनाथ खडसे की तरह उन्होंने अपनी हार के लिए पार्टी की गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया था. पंकजा ने साल 2009 और साल 2014 में परली विधानसभा सीट जीती थी, लेकिन साल 2019 में अपने चचेरे भाई, एनसीपी के धनंजय मुंडे से हार गईं.।

Written by XT Correspondent