एक्सपोज़ टुडे,देवास।
देवास की बीएनपी पुलिस ने ऐसे इंटर स्टेट गिरोह को पकड़ा बैंक जो में। कार से रैकी कर ट्रक चोरी करते फिर टुकड़े में बेच देते। पुलिस ने हाइवे के किनारे सूने ट्रकों को चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इंदौर के युवकों समेत गिरोह के 14 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। जो अंतरराज्यीय गिरोह है। मप्र, राजस्थान, यूपी और महाराष्ट्र में ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह महाराष्ट्र के धूलिया में ट्रकों की कटिंग कर उनके पुर्जे और अन्य सामान बेच देता था। जिसमें देवास के साथ ही मंदसौर, इंदौर और उज्जैन के भी आरोपित शामिल। पुलिस ने मामले में पांच ट्रकों का सामान जब्त किया है। मुख्य सरग़ना की गिरफ़्तारी होना है।
अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश शनिवार को एसपी डाक्टर शिवदयालसिंह ने बीएनपी थाने में करते हुए बताया कि पिछले दिनों शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ट्रकों की चोरी की घटना हुई थी।
चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी कैमरे, साइबर सेल व मुखबिर तंत्र के सक्रिय किया। जिक पर पुलिस के सफलता भी मिली। पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें 14 आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। जो मप्र के साथ ही राजस्थान, यूपी और महाराष्ट्र में हाइवे पर खड़े सूना ट्रकों को निशाना बनाते थे।
आरोपितों ने एक दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल की है। इसमें बीएनपी सहित औद्योगिक क्षेत्र व सिविल लाइन थाना क्षेत्र से आरोपितों ने 7 ट्रक चोरी किए थे। इसमें से पुलिस ने 5 ट्रकों की सामग्री, जिसमें टायर सहित अन्य पार्टस बरामद किए हैं। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने 8 आरोपियों को महाराष्ट्र के धुलिया से गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी पुलिस ट्रक चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह से अभी तक गिरोह के कुल 14 आरोपी पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में पकड़ा हैं। मुख्य आरोपित को धूलिया से पकड़ा गया है।
वारदात को अंजाम देने के लिए कारों से घुमते
पुलिस ने बताया कि आरोपितों द्वारा चोरी करने के पहले कार से रैकी की जाती थी। उसके बाद ट्रक को सूना देख उसकी चोरी कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार भी बरामद की हैं। मामले में पुलिस ने उन लोगों की तलाश भी कर रही है। जिन्हें ये ट्रक कटिंग के बाद सामग्री बेचते थे। मामले में आरोपितों से पूछताछ जारी है।
28 वर्षीय इमरान पुत्र जसूर पटेल निवासी पितावली थाना बीएनपी देवास, 28 वर्षीय शाहरुख पुत्र हमीद निवासी गुर्जर बापच्या देवास,35 वर्षीय यूसुफ शाह पुत्र फारुख शाह निवासी हापाखोंड़ा थाना बरोठा, 43 वर्षीय यूसुफ शाह उर्फ जीजा पुत्र स्व. नवाब शाह उम्र निवासी खजराना इंदौर, 37 वर्षीय समीर अली उर्फ जुगनू पुत्र सिराज अली निवासी खजराना इंदौर, 32 वर्षीय नाजिम मलक पुत्र अब्दुल रहमान निवासी धुलिया महाराष्ट्र, 30 वर्षीय रोहित पुत्र अशोक बोयत्त कंचनपुर देवास, 40 वर्षीय पूनमचंद पुत्र शोभारामसिंह राठौर निवासी गुर्जर बापच्या देवास, 30 श्रवणसिंह पुत्र सुरेश राठौर निवासी गुर्जर बापच्या देवास क पकड़ा है। इसके अलावा मंदसौर से भी आरोपित पकड़ाए हैं। जिसमें 27 वर्षीय सादिक पुत्र साबिर निवासी मदारपुरा मंदसौर, 30 वर्षीय मोहम्मद फयाज खां पुत्र जफर खा निवासी मंदसौर, 30 वर्षीय भूरु खां पुत्र गफूर खां (30) निवासी नाहरगढ़ मंदसौर शामिल हैं। इसके अलावा गिरोह के 33 वर्षीय करामत पुत्र नौशाद निवासी थाना बिरला नागदा उज्जैन सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ट्रक गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य सरगना को महाराष्ट्र के धूलिया से पकड़ा है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अन्य वाहन चोरों की खुलाले की संभावना है। डा शिवदयालसिंह, एसपी