November 22, 2024

शिक्षक से रिटायरमेंट के बाद जीपीएफ़ से 1 लाख की रिश्वत माँगने वाले को ईओडब्ल्यू ने रंगेहाथ पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर एसपी ईओडब्ल्यू को रिटायर्ड सहायक शिक्षक रमेश चंद्र मुजाल्दे निवासी कसरावद ज़िला खरगोन ने शिकायत की थी की
आरोपी अखिलेश पगारे सहायक ग्रेड 2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम सीन गुन तहसील उन्हें सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाले GPF राशि के भुगतान हेतु ₹100000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। आवेदक ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर में लिखित में शिकायत की थी ।
ट्रैप दल कार्रवाई हेतु कसरावद पहुंचा फरियादी ने आरोपी अखिलेश पगारे से रिश्वत के पैसे के संबंध में दूरभाष पर चर्चा की तो आरोपी अखिलेश पगारे ने रिश्वत की राशि प्राप्त करने हेतु कसरावद बस स्टैंड पर आने का बताया,कुछ समय पश्चात आरोपी अखिलेश पगारे पिता लखन लाल पगारे उम्र 48 वर्ष निवासी अरिहंत नगर कसरावद एवं आरोपी शेरू मालाकार पिता श्री तुलाराम मालाकार उम्र 47 वर्ष निवासी अरिहंत नगर कसरावद जिला खरगोन दोनों कसरावद बस स्टैंड पर आए आरोपी अखिलेश ने रिश्वत की राशि फरियादी रमेश चंद्र से उसके साथी शेरू मालाकार को देने का बताया फरियादी ने जैसे ही रिश्वत की राशि शेरू मालाकार को प्रदान की आरोपी अखिलेश पगारे ने शेरू मालाकार से रिश्वत की राशि प्राप्त कर अपनी जेब में रखी फरियादी के इशारा करते ही इन दोनों आरोपियों को रिश्वत की राशि ₹50000 नगद प्राप्त करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस दल द्वारा कसरावद में कार्रवाई जारी है आरोपी अखिलेश पगारे के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 की धारा 7 एवं आरोपी शेरू मालाकार के विरुद्ध धारा 120 भादवी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है कार्रवाई जारी है आरोपी अखिलेश पगारे द्वारा सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक श्री रमेश चंद्र मुजाल्दे से पूर्व में भी ₹130000 की राशि रिश्वत के रूप में प्राप्त की जा चुकी है एवं फिर से ₹100000 रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर से आज उसे रंगे हाथ ₹50000 की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

आवेदक की शिकायत पर तस्दीक उपरांत एक ट्रैप दल का गठन किया गया, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिरुद्ध वाधिया के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद सोनी ,निरीक्षक कैलाश पाटीदार ,उप निरीक्षक राजेश गोयल ,प्रधान आरक्षक हरीश आरक्षक ,अजय सोलंकी आरक्षक ,रणजीत आरक्षक अजय चौबे ,आरक्षक प्रदीप मिश्रा ,आरक्षक नीलम व आरक्षक स्वाति टीम में रखे गए थे

Written by XT Correspondent