रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी को अभी से कुछ देर उनके बंगले मरवाही सदन से बड़ी तादात में पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज सुबह से ही अमित के बंगले के इर्दगिर्द अपना डेरा डाल रखी थी और अमित की गिरफ्तारी को लेकर कयास लगाया जा रहा था। पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन सम्भावना यह जताई जा रही है कि उन्हें गौरेला थाने में दर्ज 420 के एक मामले गिरफ्तार किया गया है।
बता दे कि अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में इसी साल फरवरी में IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से BJP की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने की शिकायत के मुताबिक अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया था। जिस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
अजीत जोगी ने अमित जोगी की गिरफ्तारी को बदले की भावना में की गई कार्रवाई बताया है। एम बघेल पर निशाना साधते हुए जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल स्वयं को न्यापालिका से उपर समझते हैं।