November 24, 2024

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुँचे रायपुर

रायपुर। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और चार राज्यों के मुख्यमंत्री रायपुर पहुँच गए हैं। रायपुर के स्वामी विवकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी की।

दरअसल रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।

दरअसल मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य किया गया है। बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है क्यों कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है, जिनका कार्यकाल एक वर्ष का होता है।

Written by XT Correspondent