April 16, 2025

पशुओं में अवैध रूप से दुग्ध क्षमता बढ़ाने वाले हार्मोन के इंजेक्शन का ज़ख़ीरा पकड़ाया ।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
शहर में नकली एवं अवैध सामग्री का उपयोग कर अवैधानिक कार्यवाही करने वाले के विरुद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर एडिएम अभय बेडेकर ने

थाना कनाडिया बिचोली हप्सी के पास महेश पिता शांतिलाल शर्मा नि. सुदवास तह. बड़ोद जिला आगर मालवा हाल माधव नगर, उज्जैन को पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अवैध रूप से प्रयुक्त होने वाले ऑक्सीटॉसिन हॉरमोन के इंजेक्शन की 100ml वाली 529 बोतल लिए हुए पकड़ा। जिसके लाइसेंस आदि के बारे में पूछताछ करने पर लाइसेंस होना नहीं पाया गया एवं उक्त इंजेक्शंस के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध होने से ड्रग्स विभाग के द्वारा समुचित धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उक्त सामग्री जप्त की गई है। आरोपी से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent