April 6, 2025

कैपिटल शेयर रिसर्च के नाम से शिक्षिका से 50 लाख की ठगी में 420 की एफ़आइआर।

जगदीश परमार,उज्जैन/इंदौर।
इंदौर के ठगोरों ने शेयर मार्केट में पैसा लगा कर प्रॉफिट कमाने का लालच देकर उज्जैन की अतिथि शिक्षिका से 50 लाख रूपए ठग लिए ।

धोखाधड़ी की शिकार हुई शिक्षिका ने पुलिस को बताया दोनों परिचित और बहन मानते थे इस कारण भरोसा कर लिया बोले कि इंदौर में C21 मॉल के सामने कैपिटल शेयर रिसर्च नाम से एडवाइजरी कंपनी संचालित करते हैं मुझे कंपनी दिखाई और फिर शेयर मार्केट में अच्छी कमाई का प्रलोभन देकर पैसा लेते रहे ।
अलकनंदा निवासी विनीत चौहान ने नानाखेड़ा थाने में आवेदन दिया था । आवेदक के अनुसार टोंक सरगांव सनावद के महेंद्र गोस्वामी और लवकुश आवास विहार सुखलिया इंदौर के पंकज खानचंदानी ने शेयर मार्केट में पैसा लगा कर प्रॉफिट कमाने का लालच देकर 50 लाख रूपया ले लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ नानाखेड़ा पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 51/2021 धारा 420,409,406 के तहत 50 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
दोनों शिक्षिका के पूर्व परिचित हैं शिक्षिका को शेयर मार्केट में अच्छी कमाई का प्रलोभन देकर 11 महीने में लगभग 5000000 रुपए हड़प लिए हैं।

एफ़आइआर कर ली गई है।
नानाखेड़ा पुलिस स्टेशन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संतोष पाठक ने बताया कि कई बार में शिक्षिका से पैसा लिया गया है जिसकी पुलिस रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है फरार आरोपी की तलाश प्रारंभ है जल्द से जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Written by XT Correspondent