Xpose Today News
देवास जिले मे 14 से 28 जनवरी के बीच जिला पंचायत और नगर निगम के सहयोग से राज्य आनंद संस्थान, देवास द्वारा आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। देवास नगरीय निकाय
स्तर पर69 स्थानों पर तथा पंचायत स्तर पर 215 स्थानों पर आनंद उत्सव आयोजित होंगे । सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही भारतीय परम्परा मे इसे एक उत्सव के रूप मे मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है ।
आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों मे सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकुद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नही वरन सहभागिता है। इस वर्ष प्रदेश के ( ग्राम पंचायत तथा नगरीय बस्तियों में दस हजार आनंद उत्सव का आयोजन किया जाना है।
25 हज़ार से 10 हज़ार तक के नगद पुरस्कार
देवास जिले के सभी विकासखंडों एवं नगर परिषदों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के आदेश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं आनंद विभाग, नोडल हिमांशु प्रजापति के निर्देशन मे कुल 284 (215 पंचायत क्लस्टर एवं 69 नगर परिषद / नगर निगम) पर आयोजन स्थलों को चयनित कर उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात इन कार्यक्रमों के फोटो एवं विडियो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता मे कार्यक्रम से जुडा कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकता है, फोटो विडियो प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 25000 रू , द्वितीय को 15000 रू एवं तृतीय विजेता को 10000 रू का नकद पुरस्कातर प्रदान किया जाएगा।
कबड्डी, कुर्सी दौड़,नीबू रेस,रस्सी खींच,बोरा दौड़
आनंद विभाग की समन्वयक डॉ समीरा नईम ने बताया कि यह उत्सव नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महिला एवं पुरुषों में आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है । आनंद के इस कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी, कुर्सी दौड़,नीबू रेस,रस्सी खींच,बोरा दौड़ एवं अन्य पारम्परिक खेलो के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया गया हैं। आनंद उत्सव को सफलता पूर्वक पूर्ण करने हेतु जिले के सभी विकास खंडों में स्थित ग्राम पंचायतों को कलस्टर में विभाजित किया गया है । जिसमे प्रशासनिक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ साथ आनंदको की सहभागिता भी सक्रिय रूप से रहेगी। इसके प्रचार प्रसार हेतु सभी विकासखंड एवं नगर परिषद मुख्यालय पर फ्लेक्स लगाए गये है । कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत के CEO महोदय के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम जिले में आनंद के साथ मनाया जायेगा । सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इसमें सहभागिता कर सहयोग करें।
आनंद उत्सव मे प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेलकुद जैसे : कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साा कसी, चेयर रेस, सितोलिया, नींबू रेस, जलेबी दौड आदि खेल तथा सांस्कृरतिक कार्यक्रम जैसे: लोकगीत, लोकसंगीत, नृत्य , गायन, भजन, कीर्तन आदि स्थानीय स्तर पर आयोजित होंगे।, सभी कार्यक्रमों मे समाज के सभी वर्गों, महिला-पुरूष सभी वर्ग के नागरिक दिव्यांग एवं मुख्य रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरूषों की सहभागिता होना है।