November 30, 2024

फ़रिश्ता बने थाना प्रभारी

दमोह। दमोह में हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी तबाही के बीच अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। एक तस्वीर में बस ड्राइवर उसनते नाले में से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस पार करता नजर आ रहा है। तो दूसरी तस्वीरे में थाना प्रभारी पानी में घिरे परिवार को बचाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल दमोह से बांदकपुर मार्ग पर पड़ रहे करौंदीनाले पर बने पुल पर पानी था। पुल पर रेलिंग भी नहीं थी। इसके बावजूद बस ड्राइवर ने नाले से बस निकाली। जिस समय बस नाले को पार कर रही थी उस समय बस के पीछे लोग लटके हुए थे। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

वहीँ हटा विधानसभा के गैसाबाद थाना प्रभारी बी एस ठाकुर हिनोता अपनी वर्दी में ही पानी से घिरे एक परिवार एवं छोटे छोटे बच्चों को सकुशल बाहर निकाल कर लाए। है इसमें 10-12 दिन का नवजात शिशु भी शामिल है।

Written by XT Correspondent