छतरपुर। विश्व प्रसिद्द पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में चीनी पर्यटकों के पास से प्राचीन मूर्ति मिलने से हड़कंप मच गया। पुरातत्व विभाग ने तुरंत मूर्ति को अपने कब्जे में लिया और टूरिस्ट पुलिस को मामले की सुचना दी।
दरअसल खजुराहो में विश्वदाय स्मारक परिसर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जाँच के दौरान दो चाइनीज पर्यटकों के पास से एक प्राचीन मूर्ति मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि मूर्ति चंदेलकालीन हो सकती है। हालांकि यह जाँच के बाद ही साफ़ हो पाएगा।
मूर्ती मिलने की सूचना मिलने पर भारतीय पुरातत्व संग्रालय के सह अधीक्षक के के वर्मा खजुराहो के थाने पहुंचे और पुलिस द्वारा जब्त मूर्ति को अपने सुपुर्द कर खजुराहो संग्रालय में स्थापित कर दिया।
दूसरी तरफ टूरिस्ट पुलिस ने दोनों पर्यटक पूछताछ की और बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। जिन पर्यटकों के पास मूर्ति मिली उनमें से एक का नाम गु फेंग्फेंग और दूसरे का नाम झु मिन है।