भिण्ड। भिंड जिले में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। त्रासदी के बीच सेना के जवान पूरी जी जान से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जवान रात दिन एक कर लोगों को आपदा से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।
दरअसल कोटा बैराज डैम से पानी छोड़े जाने से चंबल नदी रौद्र रूप में आ गई। इस कारण कई गाँव जलमग्न हो गए हैं । इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और सेना के जवानों द्वारा डूब प्रभावित गांवों में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
रेस्क्यू के दौरान कहीं सेना के जवानों ने बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित निकाला तो कहीं पर चलने में असमर्थ बुजुर्ग व्यक्ति को उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घरों में पानी घूसने पर जवान छत के जरिए रेस्क्यू कर रहे हैं। इस दौरान सेना के जवानों ने पानी में डूब रहे घोड़े को बचाने का प्रयास किया। घोड़ा बिजली के तारों में फंस गया था। चंबल में आई इस त्रासदी के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में लगे सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों की भूमिका काबिल ए तारीफ़ है।