Xpose Today News
इन्दौर में माँ भुनवेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड
7 वां शोध संस्थान के तत्वधान में दो दिवस अखिल भारतीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूरे देश में एक ही तिथि व त्यौहार मनाने का प्रस्ताव पास किया जिसमें देशभर के वरिष्ठ ज्योतिष एवं वास्तुविद विद्वान विशेषज्ञ उपस्थित थे। सारस्वत अथिति टी वी फेम अनिल वत्स, तथा अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभेन शर्मन, व प्रदेश अध्यक्ष आचार्य रामचन्दर शर्मा वैदिक एवं भुवनेश्वरी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतौष भार्गव ने हाटपीपल्या के राष्ट्रीय ज्योतिष एवं टी. वी फेन श्री कन्हैयालाल सोनी को ज्योतिष मार्तड मानद उपाधि व गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट विधायक श्री गोलू शुक्ला,पूर्व मंत्री योगेन्द्र महंत , श्री राहुल भट्ट दिल्ली से, पंजाब अक्षय मोगा, श्री कृपा राम उपाध्याय भोपाल, श्री जितु बाबा, जुगल जी माहेश्वरी, अजय सोनी देवास, संगीता शर्मा, नाथूलाल सोठिया ने भी अपने विचार प्रकट किये तथा आभार श्री कृपाराम उपाध्याय भोपाल ने माना।