April 5, 2025

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 26 लाख रुपए की 5 देशों की करंसी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा।

Xpose Today News 

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात एक व्यक्ति को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है। यात्री इंदौर से शारजाह जा रहा था। जिसके पास से 26 लाख रुपए की 5 देशों की करंसी मिली है।  विदेशी करेंसी में डॉलर और यूरो कस्टम विभाग ने जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसियां अभी यात्री से पूछताछ कर रही है।

हर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरती है। फ्लाइट नंबर IX-255 शनिवार रात 12 बजे इंदौर से उड़ान भरती है।
शनिवार को जब जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो उसके असंतोषजनक जवाबों पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की और उसमें छिपा हुआ नोट बरामद किया।
विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और अब सीमा शुल्क विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
Written by XT Correspondent